बाइक में लाउडस्पीकर बांधकर किसानों को कर रहे जागरूक
Gangapar News - बाइक में लाउडस्पीकर बांधकर लेखपाल फार्मर रजिस्ट्री के प्रति किसानों को कर रहे जागरूकमेजा। दिन के समय सरवर डाउन होने से फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में ब
दिन के समय सर्वर डाउन होने से फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में बाधा आ रही है। एसडीएम व तसीलदार के निर्देश पर राजस्वकर्मी फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाने के लिए भीषण ठंड में सीएससी केन्द्रों पर पहुंच प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं। शम्भूचक बाजार में जन सेवा केन्द्र चलाने वाले मनोज कुमार व राहुल सिंह ने बताया कि दिन के समय सर्वर डाउन रहता है, इसलिए वह किसानों से संबंधित कागजात लेकर रात के समय फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में जुटे रहते हैं। बताया कि रात के समय किसान को ओटीपी बताने के लिए फोन करते हैं, तो किसानों का फोन नहीं उठता जिससे रात के समय दस से बारह फार्मर रजिस्ट्री का कार्य हो पा रहा है। तहसील के लेखपाल कमला पांडेय ने किसानों को उक्त कार्य के लिए जागरूक करने के लिए अपनी बाइक में लाउडस्पीकर लगा रखी है। इसी से अपने हल्के में प्रचार प्रसार के काम में जुटे हैं। भीषण ठण्ड के बावजूद वह क्षेत्र के चौकी बगहा, लोहारी, उपड़ौरा, रामनगर, देवहटा, मिश्रपुर, पकरी सेवार, परानीपुर सहित दर्जनों गांवों में गए। लाउडस्पीकर प्रचार कर किसानों को बताया कि यदि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य समय पर नहीं हुआ तो उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिल पाएगी। तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा व एसडीएम दशरथ कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि पाने के लिए अब सीएससी केन्द्रों पर किसान कागजात लेकर फार्मर रजिस्ट्री कराने पहुंच रहे हैं। सोमवार को कुल 600 सौ किसानों का पंजीकरण किया गया, जो कुल किसानों का दस फीसदी हुआ है। बताया कि मेजा तहसील में कुल 65885 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाता है। तहसीलदार ने बताया कि जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन नहीं होगा, उन्हें किसान सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं मिल पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।