अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत
Gangapar News - नवाबगंज। खेत की और जा रहे किसान 50 वर्षीय बाबूलाल मौर्य को अज्ञात वाहन ने

खेत की और जा रहे किसान 50 वर्षीय बाबूलाल मौर्य को अज्ञात वाहन ने हथिगहां चौराहे पर जोरदार टक्कर मार दिया। मौका पाकर चालक वाहन सहित भाग निकला। सूचना पाकर परिवार व आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बाबूलाल को अस्पताल लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन बाबूलाल को बचाया नहीं जा सका। मौत की जानकारी होने पर नवाबगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा। भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान, जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले हथिगहां चौराहे के पास हादसा हुआ था। इलाज के दौरान शनिवार सुबह अधेड़ बाबूलाल मौर्य की मौत हो गई। मामले में राकेश मौर्य ने तहरीर दी है। मुकदमा पंजीकृत करके घटना मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।