Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारFake Goods Bust in Meja Officials Seize Counterfeit Alabaster Seats

दुकान पर पकड़ा नकली सीमेंट की शीट, एफआईआर

मेजा में नकली सामान की बिक्री जोरों पर है। एक व्यापारी के पास पहुंचे कंपनी अधिकारियों ने नकली एलबेस्टर सीट पकड़ी। इसके बाद व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर दर्ज कराई गई। इससे पहले भी एक दुकानदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 14 Sep 2024 04:46 PM
share Share

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। मेजारोड बाजार नकली सामान धड़ल्ले से बिक रहा है। बाजार के एक व्यापारी के यहां पहुंचे एक कंपनी के अधिकारियों ने नकली एलबेस्टर सीट पकड़ लिया। सामान का जब्त करने के बाद मेजा थाने पहुंच व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी किए जाने की तहरीर दी।

जे एस डब्लू सीमेंट और स्टील चादर कंपनी के पास ऐसी शिकायत पहुंची थी कि उनकी कंपनी की मुहर बनाकर जानकी गंज मेजारोड में संजय केसरी नामक दुकानदार धड़ल्ले से सीमेंट चादर सहित अन्य सामान बेंच रहा है। जानकारी पर टीम पहुंची तो मामला सच निकला। पिछले वर्ष भी एक अन्य दुकानदार ऑक्सीजन गैस सिलेंडर भरने में पकड़ लिया गया था, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने अवैध गैस सिलेंडर पकड़ दुकानदार के खिलाफ लिखापढ़ी करा दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें