नेत्र शिविर 45 रोगियों का हुआ परीक्षण
Gangapar News - रामप्रताप इंटर कालेज में लगाया गया नेत्र शिविर 45 रोगियों का हुआ परीक्षणमेजा। इस शरीर में आंखों का विशेष महत्व है, शरीर में आंख बहुत नाजुक है, यदि आंख
इस शरीर में आंखों का विशेष महत्व है, शरीर में आंख बहुत नाजुक है, यदि आंख में कहीं दिक्कत हो तो मरीज को नेत्र विशेषज्ञ को तत्काल दिखाना श्रेयकर होता है। यह बातें राम प्रताप इंटर कालेज सिरसा के प्रधानाचार्य डा शिव प्रकाश पाठक ने केसरवानी शिक्षा समिति की ओर से आयोजित नेत्र शिविर में रोगियों के बीच कही। नेत्र शिविर में मनोहरदास नेत्र चिकित्सालय से पहुंचे अनुभवी डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने 175 नेत्र रोगियों की जांच की। जिसमें 45 मोतियाबिंद के रोगी पाये गए। जिन्हें आई हास्पिटल भेजा गया। इस अवसर पर शिक्षक राजनारायण, बृजबली, आसुतोष, अमित कुमार शुक्ला, मुसीनजमाखान, अभिषेक त्रिपाठी, अतीक जावेद, संतोष कुमार गुप्ता सहित कई शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।