करछना के परीक्षार्थियों का 41 किलोमीटर दूर बनाया परीक्षा केंद्र
आगामी यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों का यूपी बोर्ड की ओर से बनाए गए परीक्षा केंद्रों में मानक की अनदेखी करते हुए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसे लेकर...
आगामी यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों का यूपी बोर्ड की ओर से बनाए गए परीक्षा केंद्रों में मानक की अनदेखी करते हुए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसे लेकर बोर्ड के परीक्षार्थियों समेत कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य और अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है।
चंद्रशेखर तिवारी हाई स्कूल पड़ोखरा के प्रधानाचार्य श्याम सुंदर त्रिपाठी ने बताया कि हाई स्कूल के 42 छात्रों का परीक्षा केंद्र विद्यालय से तकरीबन 41 किलोमीटर दूर मेजा तहसील के एसएन इंटर कॉलेज ऊरवा में बना दिया गया है जबकि बोर्ड के अनुसार पांच किलोमीटर से 10 किलोमीटर की दूरी पर परीक्षा केंन्द्र का मानक होना चाहिए। लेकिन इस बार शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से मानक की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई है। उन्होंने बताया कि करछना में अब तक बने 12 परीक्षा केंद्रों को दरकिनार करते हुए 41 किलोमीटर दूर बनाये जाने से परीक्षार्थियों में गहरा आक्रोश है। इसे लेकर गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक से इसकी लिखित शिकायत करते हुए परीक्षार्थियों का परीक्षा केंन्द्र नजदीक में बनाये जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।