Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारExamination center built 41 km away from the students of Karchhana

करछना के परीक्षार्थियों का 41 किलोमीटर दूर बनाया परीक्षा केंद्र

आगामी यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों का यूपी बोर्ड की ओर से बनाए गए परीक्षा केंद्रों में मानक की अनदेखी करते हुए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसे लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 30 Jan 2021 03:23 AM
share Share

आगामी यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों का यूपी बोर्ड की ओर से बनाए गए परीक्षा केंद्रों में मानक की अनदेखी करते हुए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसे लेकर बोर्ड के परीक्षार्थियों समेत कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य और अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है।

चंद्रशेखर तिवारी हाई स्कूल पड़ोखरा के प्रधानाचार्य श्याम सुंदर त्रिपाठी ने बताया कि हाई स्कूल के 42 छात्रों का परीक्षा केंद्र विद्यालय से तकरीबन 41 किलोमीटर दूर मेजा तहसील के एसएन इंटर कॉलेज ऊरवा में बना दिया गया है जबकि बोर्ड के अनुसार पांच किलोमीटर से 10 किलोमीटर की दूरी पर परीक्षा केंन्द्र का मानक होना चाहिए। लेकिन इस बार शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से मानक की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई है। उन्होंने बताया कि करछना में अब तक बने 12 परीक्षा केंद्रों को दरकिनार करते हुए 41 किलोमीटर दूर बनाये जाने से परीक्षार्थियों में गहरा आक्रोश है। इसे लेकर गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक से इसकी लिखित शिकायत करते हुए परीक्षार्थियों का परीक्षा केंन्द्र नजदीक में बनाये जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें