मेजा में 247 व उरुवा में 277 परीक्षार्थियों ने दी जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा
Gangapar News - मेजा में 247 व उरूवा में 277 परीक्षार्थियों ने दी जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा मेजा। जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा खास के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए शनिवा
जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा खास के कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को तहसील क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल परीक्षा सपन्न हो गई। सीसी कैमरे की निगहबानी में आयोजित इस परीक्षा में ठंड के बावजूद बच्चे अपने परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटे पूर्व पहुंच गए थे। मेजा खास स्थित लक्ष्मी नारायण इंटर कालेज पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में 446 नामांकित परीक्षार्थियों में 247 उपस्थित रहे, जबकि 217 ने परीक्षा छोड़ दी। प्रधानाचार्य विमल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नोडल अधिकारी मनोज कुमार की देखरेख में कुल 20 कक्षा कक्षों में परीक्षा का कुशल संचालन हुआ। उधर उरुवा विकास खंड स्थित सत्य नारायण इंटर कालेज उरुवा में हुई परीक्षा में कुल नामांकित 433 परीक्षार्थियों में 277 ने परीक्षा दी, जबकि 156 अनुपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अनंत प्रताप भूर्तिया ने बताया कि कुल 19 कक्षा-कक्षों में परीक्षा का कुशल संचालन हुआ। इस मौके पर कंट्रोलर के रूप में जवाहर नवोदय मेजा खास के अभिषेक सिंह मौजूद रहे। परीक्षा में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसे देखते हुए प्राचार्य सुधा सेठी निरीक्षण को पहुंचीं थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।