गांवों में सरकारी जमीन से हटेगा अतिक्रमण
लगातार चलाए जा रहे भूमाफिया के खिलाफ अभियान से हड़कंप मचा है। गांव-गांव सरकारी तालाब, बंजर जमीन आदि चिह्नित किया जा रहा है। अतिक्रमण है तो उसे हटाया जा रहा...
लगातार चलाए जा रहे भूमाफिया के खिलाफ अभियान से हड़कंप मचा है। गांव-गांव सरकारी तालाब, बंजर जमीन आदि चिह्नित किया जा रहा है। अतिक्रमण है तो उसे हटाया जा रहा है।
एसडीएम आकांक्षा राना ने बताया कि सरकारी जमीनों को खाली कराने के लिए राजस्व टीम लगाकर चिन्हित कराई जा रही है। इसके लिए सम्बधित गांव के लेखपाल और कानूनगो की टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है। काफी दिनों से माफियाओं द्वारा जमीन कब्जा करने में संलिप्त हैं। उन पर मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से कब्जेदारों में हड़कंप मचा रहा। इसके अलावा करछना के मुंगारी, धरी, गढ़वा कला, खाई, लवायन सड़वा आदि गांव में कार्रवाई की जा रही है और जांच की जा रही है। इसके अलावा करछना के कई गांवों में इस तरह से सरकारी जमीनों पर हुए कब्जे के लिए टीम बनाई गई है जो जांच में जुटी है। जांच रिर्पोर्ट आने के बाद तत्काल जमीन खाली कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।