राम वन गमन की लीला देख भावुक हुए दर्शक
राम वन गमन की लीला देख भावुक हुए दर्शक-करछना।महाराजा जनक की नगरी में धनुष तोड़कर सीता का वरण करने के उपरांत निकली राम बारात की झांकी देखकर दर्शक मंत्र
महाराजा जनक की नगरी में धनुष तोड़कर सीता का वरण करने के उपरांत निकली राम बारात की झांकी देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। भस्मा गांव की रामलीला में बुधवार रात मंच पर राम वनवास का मंचन हुआ। मंथरा द्वारा कैकेयी को प्रेरित करने, कैकेयी द्वारा दशरथ को भरत को राजगद्दी देने का हठ और भरत द्वारा ननिहाल से अयोध्या पहुंचकर मां कैकेयी से संवाद का दृश्य बहुत ही सराहनीय रहा जिसकी दर्शकों ने सराहना की। पुत्र के वियोग में दशरथ के प्राण त्यागते ही दर्शक भावुक हो उठे और सभी ने ऐसे किरदार की तारीफ की। राम रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने श्रोता दर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।