Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsEmpowerment and Health Women s Team Conducts Health Camp at Kasturba Gandhi School

छात्राओं को शारीरिक विकास की दी जानकारी

Gangapar News - मेजा उर्जा निगम की अपराजिता महिला समाज की टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण किया। टीम ने छात्राओं को आवश्यक दवाएं दी और सैनेटरी नैपकिन वितरित किए। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 29 Nov 2024 05:20 PM
share Share
Follow Us on

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। मेजा उर्जा निगम की अपराजिता महिला समाज की टीम शुक्रवार को मेजा पहाड़ी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचकर, छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर आवश्यक दवाएं व सलाह दी। टीम में मौजूद रही आरोग्यम अस्पताल के डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों ने सैनेटरी नैपकिन वितरित कर शारीरिक विकास में आने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी दी।

अपराजिता महिला समाज की अध्यक्ष अनु सोनी ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए कहाकि किशोरावस्था में बालिकाओं को तमाम दिक्कतें होती हैं। ऐसे में सजकता जरूरी है। आरोग्यम अस्पताल के सीएमओ डॉ. मनीषा पांडेय ने कहाकि हरी सब्जी और मौसमी फल का सर्वाधिक सेवन जरूरी है। वार्डन सीतांज्जलि गुप्ता ने अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा व अस्पताल की टीम के प्रति आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें