Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारEmpowering Girls Police Promote Self-Reliance and Courage in Baghaha School

पुलिस ने छात्राओं को दी उनके अधिकारों की जानकारी

महिला सशक्तिकरण को लेकर पुलिस ने छात्राओं को दी उनके अधिकारों की जानकारी मेजा। महिला सशक्ति अभियान के तहत पुलिस ने बालिकाओं के सशक्त व किसी भी विपत्ती

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 13 Nov 2024 04:18 PM
share Share

महिला सशक्ति अभियान के तहत पुलिस ने बालिकाओं के सशक्त व किसी भी विपत्ति के समय हिम्मत से काम लेने के लिए तरीके बताते हुए आत्म निर्भर बनने की बात कही। बगहा स्थित एमएल पब्लिक स्कूल में पहुंची मेजा थाने की उप निरीक्षक आयुषि बाजपेई ने कहा कि बेटिया मां व पिता के लिए उपहार स्वरूप हैं, वह जब भी किसी घर में जन्म लेती हैं, धन आने की शुरुआत हो जाती है। इस मौके पर उपस्थित रहे चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के पूर्व स्कूल की बालिकाओं ने मिशन शक्ति पर रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। स्कूल के चेयरमैन दुर्गा प्रसाद गुप्ता व कालेज की निदेशक बबिता गुप्ता व प्रबंधक वेद प्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता पर पुलिस व शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें