राम और भरत का मिलाप देख दर्शकों की आखें नम
Gangapar News - सहसों। वनवास से लौटने पर भरत का प्रभु श्रीराम से मिलन होते ही भरत की
वनवास से लौटने पर भरत का प्रभु श्रीराम से मिलन होते ही भरत की आंखों से आंसू बहने लगता है। दोनों भाइयों का मिलन देख दर्शकों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट तथा जय श्री राम के उद्घोष से पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सहसों के द्वारा रामलीला मंचन के उपरांत प्रभु श्री राम द्वारा लंकेश रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त किया। उसके बाद वह अयोध्या के लिए प्रस्थान करते हैं। प्रभु श्री राम का राह देख रहे कुमार भरत ने यह ठान लिया कि अगर भैया राम आज अयोध्या नहीं आते हैं तो हम चिता पर लेट कर मृत्यु को ग्रहण कर लेंगे। हनुमान जी द्वारा सूचना पाकर कुमार भरत की आंखों में आंसू की धारा बहने लगती है। श्री राम ने भाई भरत को उठाकर अपने हृदय से लगा लिया। राम व भरत का मिलाप देखकर उपस्थित दर्शक भावुक हो गए। इस अवसर पर मंचन संचालक शंभू नाथ मिश्रा, कमेटी अध्यक्ष अजय केसरवानी, प्रबंधक अनुराग सिंह अन्नू, कैलाश चंद्र केसरवानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष आशीष केसरवानी,जय कृष्ण सोनी, शिव बाबू केसरवानी, श्याम बाबू मोदनवाल, जयेश केसरवानी, मनोज तिवारी, पिंटू केसरवानी, अमन केसरवानी आदि ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम दरबार की भव्य आरती उतार कर उनका पूजन किया। इस मौके पर पूरे सहसों बाजार में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। लाइट एंड साउंड का कंपटीशन भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान कमेटी के कार्यकर्ता एवं पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।