Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारEmotional Ram Vanvas Performance Captivates Audience at Shankargarh Ramlila

राम वन गमन दृश्य पर दर्शक हुए भावुक

शंकरगढ़ के राज भवन परिसर में चल रही रामलीला के छठे दिन राम का वनवास मंचन हुआ। इस दृश्य को देखकर दर्शक भावुक हो गए। 1872 से निरंतर हो रहे इस आयोजन में नगर पंचायत और दूर-दूर से लोग रामलीला का आनंद लेने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 7 Oct 2024 05:17 PM
share Share

शंकरगढ़/बारा, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ राज भवन परिसर में चल रही रामलीला के छठवें दिन राम के वनवास जाने का मंचन हुआ। राम के वन गमन को देखकर दर्शक भावुक हो गए।

राम भवन चौराहे के पास स्थिति राज भवन परिसर प्रांगण में सन 1872 से निरंतर रामलीला का मंचन होता है। रामलीला को देखने के लिए नगर पंचायत सहित दूर ग्रामीण अंचलों से महिला पुरुष और बच्चे भारी संख्या में लोग आकर रामलीला का आनंद लेते हैं। राजघराने की ओर से बरसों से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन कुशलता पूर्वक किया जा रहा है। सोमवार को राम वनवास की लीला का मंचन हुआ। राम, लक्ष्मण और सीता 14 वर्ष के लिए वनवास को निकल पड़े जिसे देखकर राजा दशरथ अचेत होकर गिर गए। आपने पुत्र के विरह में राजा दशरथ ने राम राम कहते हुए अपने प्राण त्याग दिए। मेला प्रबंधन का काम देख रहे अमरेंद्र सिंह उर्फ मुन्नू दादा ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन हनुमत रामलीला मंडल चित्रकूट की ओर से किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें