सोरांव के दो हजार से अधिक उपभोक्ता हुए लाभान्वित
Gangapar News - प्रथम चरण में विभाग को दो करोड़ से अधिक बकाया विद्युत बिल का हुआ भुगतान
विद्युत उपखंड सोरांव में एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 2300 उपभोक्ताओं के बकाया बिल का अधिभार माफ किया गया। विद्युत विभाग को लगभग दो करोड रुपये योजना के तहत प्रथम चरण में बिल जमा हुए हैं। प्रथम चरण में उपभोक्ताओं को अधिक लाभ विद्युत विभाग ने दिया है। विद्युत उपखंड सोरांव से जुड़े 2300 उपभोक्ता एक मुश्त समाधान योजना के प्रथम चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लाभान्वित हुए हैं। पहली जनवरी से 15 जनवरी तक एक मुश्त समाधान योजना का द्वितीय चरण चल रहा। प्रथम चरण में विद्युत विभाग को सोरांव उपखंड से करीब दो करोड़ बकाया बिल का भुगतान किया गया है। सोरांव के कुल 12 फ़ीसदी उपभोक्ता इस योजना से जुड़ पाए हैं। विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि शत प्रतिशत विद्युत उपभोक्ता एक मुश्त समाधान योजना से जुड़ जाए। इससे जुड़ने पर उपभोक्ताओं को बकाया अधिभार पर छूट मिलेगी, तो विभाग को पुराना बकाया बिल का भुगतान मिलेगा। इसके लिए विभाग लगातार गांव-गांव भ्रमण कर कैंप का आयोजन करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना से जोड़ कर लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे। उपखंड अधिकारी प्राजंल मिश्र ने बताया कि प्रथम चरण की अपेक्षा द्वितीय चरण में उपभोक्ताओं को थोड़ा कम परन्तु छूट मिलेगी। इस योजना में घरेलू, कमर्शियल, व्यवसायिक, कृषि समेत हर प्रकार के विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं के पास मौके पर बकाया भुगतान करने हेतु पैसा नहीं है, विभाग उनके लिए सुविधा प्रदान करते हुए कुल बकाया का 30 फ़ीसदी जमा कर रजिस्ट्रेशन कराते हुए आसान किस्त में भुगतान कर सकते है। विभाग विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया भुगतान के लिए हर प्रकार से सुविधा मुहैया कराते हुए भुगतान के लिए प्रेरित कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।