चार दिन से बिजली संकट में दर्जनभर गांव, जनजीवन प्रभावित
Gangapar News - शंकरगढ़/बारा। विकास खंड शंकरगढ़ एवं बारा क्षेत्र के दर्जन भर गांव बीते 100 घंटों से
विकास खंड शंकरगढ़ एवं बारा क्षेत्र के दर्जन भर गांव बीते 100 घंटों से बिजली संकट से जूझ रहे हैं। शनिवार की सुबह अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने कई बिजली के खंभों को उखाड़ फेंका और विद्युत तार सड़कों पर बिखर गए। इसके कारण बढ़ैया, बेमरी, मझियारी बहेलिया, अमरपुर, भडि़वार, तेंदुआ, कुबरी, गदामार सहित अनेक गांवों की बिजली आपूर्ति पूर्णतः ठप हो गई है। चार दिन बीत जाने के बावजूद इन गांवों में विद्युत आपूर्ति अब तक बहाल नहीं हो पाई है। इससे ग्रामीणों का दैनिक जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है और पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है। बिजली के अभाव में पानी की आपूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीणों को एक-एक बूंद पानी के लिए जूझना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि कुछ गांवों में आपूर्ति बहाल कर दी गई है, परंतु शेष गांवों की अनदेखी की जा रही है। विद्युत विभाग द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।स्थानीय निवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द बिजली बहाल की जाए और भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए स्थायी व्यवस्था की जाए। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य जारी है और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।