Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारElectricity Connection Issues Hinder Education in 37 Schools of Meja Block

मेजा के 37 विद्यालयों में अब तक नहीं पहुंची बिजली

विद्युत कनेक्सन का धन जमा करने के बाद मेजा के 37 विद्यालयों में नहीं पहुंची बिजलीमेजा। विकास खण्ड मेजा के कुल 148 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 28 Oct 2024 04:19 PM
share Share

मेजा। विकास खण्ड मेजा के कुल 148 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 37 विद्यालय ऐसे हैं, जहॉ पर धन जमा करने के बाद भी बिजली विभाग की ओर से कनेक्सन नहीं दिया गया। शिक्षा विभाग की ओर से हाईटेंक इन विद्यालयों में बिजली न होने से बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है, शिक्षा संबन्धित कई कार्य बाधित हो रहे हैं। ब्लाक संसाधन केन्द्र कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय पटेहरा चमरौटी, पुरापंडितान, संविलियन विद्यालय बेलहा, प्राथमिक विद्यालय अमकछा, संविलियन विद्यालय पटेहरा, प्राथमिक विद्यालय धरेहठा, प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर, प्राथमिक विद्यालय मेजिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय पालपट्टी, प्राथमिक विद्यालय समलीपुर, प्राथमिक विद्यालय दरी, प्राथमिक विद्यालय निधिकापुरा, प्राथमिक विद्यालय सुकाठ, प्राथमिक विद्यालय पौसियादुबे, प्राथमिक विद्यालय लोहरा, प्राथमिक विद्यालय आदिवासी कोलाही बस्ती, प्राथमिक विद्यालय कौहट, प्राथमिक विद्यालय अहिरनकापुरा, प्राथमिक विद्यालय सिरवार, प्राथमिक विद्यालय ककराही, प्राथमिक विद्यालय भभौर, प्राथमिक विद्यालय भसुन्दरखुर्द, उच्च प्राथमिक विद्यालय राजगढ़, संविलियन विद्यालय भैइया, उच्च प्राथमिक विद्यालय कोना, प्राथमिक विद्यालय कैलाशपुरी, प्राथमिक विद्यालय बुद्धिमानसिंहकापुरा, प्राथमिक विद्यालय बिसरी, प्राथमिक विद्यालय बड्डीहा, प्राथमिक विद्यालय जतहरा, प्राथमिक विद्यालय रेंगा, उच्च प्राथमिक विद्यालय हड़गढ़, प्राथमिक विद्यालय पिपरहटा, प्राथमिक विद्यालय जोरा, प्राथमिक विद्यालय तिगजा, उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहरा, प्राथमिक विद्यालय भटौती हैं। सूत्रों की माने तो जिन स्थानों पर कुछ दूर बिजली गई हुई है। दूरी के हिसाब से पांच हजार से लेकर चार लाख छियासी हजार नौ सौ रुपये तक जमा किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें