बच्चों और महिलाओं को बकाये का नोटिस देकर फोटो खींच रहे विद्युतकर्मी
Gangapar News - मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विद्युतकर्मी इन दिनों घूम-घूम कर उपभोक्ताओं को बकाये का लाल नोटिस दे रहे हैं। उनसे यथाशीघ्र बिजली बिल जमा करने...
मांडा। हिन्दुस्तान संवाद
मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विद्युतकर्मी इन दिनों घूम-घूम कर उपभोक्ताओं को बकाये का लाल नोटिस दे रहे हैं। उनसे यथाशीघ्र बिजली बिल जमा करने को कह रहे हैं। कुछ विद्युतकर्मी महिलाओं और बच्चों को बकाये का नोटिस थमाकर उनकी फोटो खींच रहे हैं। फिर यह फोटो ग्रुप में अपलोड कर दे रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।
गुरुवार को मांडा क्षेत्र के बेदौली, मड़ार, चिलबिला, दिघिया, राजापुर, गिरधरपुर आदि गांवों में घूमकर विद्युतकर्मियों ने उपभोक्ताओं को लाल नोटिस देकर ओटीएस के माध्यम से बिजली बिल ठीक कराकर जमा कराने को कहा। जिन घरों में उपभोक्ता नहीं थे, उन घरों के बच्चों और महिलाओं को नोटिस देकर विद्युतकर्मियों ने उनकी फोटो खींच ली। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा है। साथ ही कुछ उपभोक्ताओं ने महिलाओं और बच्चों की फोटो नोटिस के साथ खींचकर विभाग के ग्रुप में अपलोड करने पर आपत्ति भी जाहिर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।