Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारElectrical wires broken due to strong storm and rain electricity disrupted for twelve hours

तेज आंधी व बरसात से टूटे विद्युत तार, बारह घंटे बाधित रही बिजली

तेज आंधी व बरसात से जगह-जगह बिजली के तार टूटने से मांडा क्षेत्र के विभिन्न उपकेन्द्रों से 12 घंटे तक बिजली गायब रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 19 May 2021 04:14 AM
share Share

मांडा। हिन्दुस्तान संवाद

तेज आंधी व बरसात से जगह-जगह बिजली के तार टूटने से मांडा क्षेत्र के विभिन्न उपकेन्द्रों से 12 घंटे तक बिजली गायब रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

सोमवार रात लगभग बारह बजे से तेज हवा व बरसात के चलते मांडारोड, हाटा, सुरवांदलापुर, भारतगंज आदि विद्युत उपकेन्द्रों से संबंधित मांडा विकासखंड के विभिन्न गांवों में बिजली के खंभे अधलेटे हो गये तथा विद्युत तारों पर जगह-जगह पेड़ों की डालियां गिर जाने से बिजली बाधित हो गई। मंगलवार दोपहर बाद विद्युतकर्मियों ने आपूर्ति बहाल की। हालांकि मंगलवार सायं तक क्षेत्र के कई फीडर विद्युत विहीन रहे और विद्युतकर्मी टूटे तारों व कमियों को ठीक करते रहे। बिजली न होने से राजापुर, मांडाखास प्रथम व द्वितीय, आंधी, धनावल आदि पेयजल समूहों से पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही। तेज हवा से आम के फसल का भारी नुकसान हुआ। पेड़ों में लगे तमाम आम जमीन पर गिर गये। मंगलवार प्रातः से ही कच्चे आम क्षेत्र में काफी सस्ते दामों पर बेचे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें