मऊआइमा में ट्रक की टक्कर से विद्युत संविदाकर्मी की मौत
बाइक सवार संविदा लाइनमैन को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल विद्युत विभाग के खंसार उप केंद्र से संबद्ध संविदा कर्मी की अस्पताल ले जाते समय मौत...
बाइक सवार संविदा लाइनमैन को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल विद्युत विभाग के खंसार उप केंद्र से संबद्ध संविदा कर्मी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मऊआइमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लालमणि सरोज (40) पुत्र बृज बहादुर निवासी कपसा थाना बहरिया शुक्रवार की रात लहटी करनाईपुर मार्ग से मऊआइमा की ओर जा रहा था। शीतलपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे लालमणि गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारकर चालक ट्रक लेकर खानपुर की ओर भागा। ग्रामीणों ने दौड़ाकर मूल्हापुर के समीप पुलिस पर पकड़ लिया और चालक को पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी ले गई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चालक समेत ट्रक और बाइक को भी पुलिस थाने ले गई। लालमणि के मौत की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। लालमणि के दो पुत्र और एक पुत्री है। वह खंसार उप केंद्र पर संविदा लाइनमैन था। मऊआइमा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक घरवालों की तहरीर के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
खंसार पावर हाउस पर हुई शोकसभा
करनाईपुर। बहरिया के कप्सा निवासी लालमणि सरोज के मौत की खबर पावरहाउस पर पहुंची तो सभी गमगीन हो गए। शनिवार को समस्त स्टाफ ने खंसार पावर हाउस पर शोक सभा की। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत लाइनमैन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में आशीष यादव, मुलायम पाल, दिलीप, दूधनाथ, विजय बहादुर, कल्लू, बबलू तथा उदय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।