Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsElectric Shock in Handia Man Dies While Turning Off Switch Family Devastated

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

Gangapar News - बरौत। हंडिया थाना क्षेत्र के पूरेगोबई गांव में घर में लगे बिजली के बोर्ड में

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 12 Aug 2024 03:23 PM
share Share
Follow Us on

हंडिया थाना क्षेत्र के पूरेगोबई गांव में घर में लगे बिजली के बोर्ड में अचानक करंट उतर आया। बिजली की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके कुछ ही देर बाद ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के पूरेगोबई गांव निवासी 40 वर्षीय लालाराम यादव पुत्र जगत बहादुर यादव, सोमवार सुबह अपने घर में लगे बिजली का बोर्ड का स्विच बंद कर रहा था कि बोर्ड में बिजली उतर जाने से वह बुरी तरह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। घटना के चलते घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी हंडिया पुलिस को दी। सूचना पर चौकी प्रभारी बरौत सौरभ पाण्डेय मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पत्नी प्रेमा देवी बिलखते हुए कह रही थी कि मेरी तीन बेटियों में 20 वर्षीय नीलम, 14 वर्षीय किरण तथा 10 वर्षीय नेहा है। बताया कि मेरे पति लालाराम मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। अब हम सब किसके सहारे रहेंगे और कौन देखभाल करेगा। पिता जगत बहादुर ने भावुक होकर कहा कि ईश्वर तो हमसे इस कदर नाराज हो गया कि बेटे की जगह बाप को कंधा देना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें