करछना के गांवों में चुनावी सरगर्मी बढ़ी
15 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर धीरे-धीरे गांव में चौपाल, चौराहे व बाजारों में चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है। लोगों में...
15 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर धीरे-धीरे गांव में चौपाल, चौराहे व बाजारों में चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है। लोगों में चुनाव को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं तो वही कई समर्थक भी चुनावी गुणागणित को लेकर लोगों के बीच प्रचार प्रसार में जुट गए हैं।
विकास खण्ड करछना के 80 गांवों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों की ओर से घर-घर जाकर लोगों से मिलने मिलाने का सिलसिला तेज हो गया है। मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं। उधर आचार संहिता लागू होने के बावजूद सड़कों के किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार सामग्री, बैनर, पोस्टर, कटआउट से पटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।