Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsElderly Woman Dies After Being Hit by Unknown Vehicle in Jasra

जसरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत

Gangapar News - मंगलवार सुबह जसरा ब्लॉक में एक अज्ञात वाहन ने 60 वर्षीय जगरानी देवी को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें सीएचसी जसरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 8 April 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
जसरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत

जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार सुबह 7:00 बजे जसरा ब्लॉक के एक नर्सिंग होम के सामने अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप जख्मी हो गई। सूचना पर पहुंची पीआरबी 112 ने जख्मी महिला को सीएचसी जसरा ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दौना गांव निवासी 60 वर्षीय जगरानी देवी पत्नी स्वर्गीय शिवनाथ भारतीया सोमवार को पंवरी किसी रिश्तेदारी में गई थी। मंगलवार की सुबह पंवरी से अपने घर दौना पैदल जा रही थी। सीएचसी जसरा के पास एक नर्सिंग होम के सामने किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों द्वारा 112 पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पीआरवी 112 पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी जसरा पहुंचाया है। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया। गौहनिया चौकी इंचार्ज घनश्याम निषाद द्वारा बताया गया कि महिला की पहचान जगरानी पत्नी स्वर्गीय शिवनाथ भारतीया के रूप में हुई है। महिला के नाती अमिकेत ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें