संगम स्नान के लिए बिहार और एमपी से आए दो वृद्ध भटककर पहुंचे घूरपुर
Gangapar News - घूरपुर। बिहार के बक्सर और एमपी के अनूपपुर जिले से अपने साथियों के साथ संगम
बिहार के बक्सर और एमपी के अनूपपुर जिले से अपने साथियों के साथ संगम स्नान करने आए दो वृद्ध साथ आए परिजनों से भटक कर घूरपुर थाने पहुंच गए। दोनों से पूछताछ कर पुलिस उनके परिजनों को सूचना दी है। बिहार के बक्सर जिले के गांव भदौर बड़ागीह थाना बाघोंन घोला निवासी लालाजी राम पुत्र रामगिरी राम अपने गांव के लोगों के साथ गंगा स्नान करने के लिए आए थे। मेले की भीड़ में भटक गए। इसी तरह एमपी के अनूपपुर जिले थाना कोतमा गांव मूरधवा निवासी कोदू लाल 70 भी बस से गांव के लोगों के साथ प्रयागरण आए थे दोनो भटक कर घूरपुर थाने पहुंच गए है। पुलिस दोनों बुजुर्गों के परिजनों को सूचित कर उन्हें घर भेजने की तैयारी में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।