अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत
Gangapar News - शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के आमगोदर के समीप एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के आमगोदर के समीप एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई है। 73 वर्षीय दल प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय इंद्र बली सिंह निवासी आमगोदर थाना शंकरगढ़ के परजनों ने बताया कि रोज की तरह शंकरगढ़ बाजार गए थे और बुधवार को वापस आ रहे थे कि आमगोदर के समीप बस से उतरकर जैसे ही पैदल जा रहे थे कि सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।