जसरा में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग ने दी जान
Gangapar News - जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा रेलवे स्टेशन के बगल एक बुजुर्ग

घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा रेलवे स्टेशन के बगल एक बुजुर्ग ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। जीआरपी पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के जसरा गांव निवासी 62 वर्षीय सुभाष भारतीया पुत्र स्वर्गीय सरजू प्रसाद भारतीया अपने घर से निकल कर जसरा स्टेशन के दो सौ मीटर आगे ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ट्रेन से कटकर मौत कई सूचना घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन तत्काल रेलवे लाइन पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस शव को पंचायत नामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। सुभाष भारतीया के तीन बेटा और दो बेटियां हैं। जिसमें पुत्र राहुल, रोहित, राज, और दो पुत्रियां हैं जिनमें से दो पुत्र राहुल और रोहित और दो पुत्री की शादी कर चुके हैं। अभी छोटा पुत्र राज की शादी करनी बाकी थी। सुभाष के मौत से पत्नी और बच्चों पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरा परिवार सदमे में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।