गिरे बिजली के तार की चपेट में आया वृद्ध, मौत
Gangapar News - हंडिया में 60 वर्षीय मैहरदीन कनौजिया साइकिल से घर लौटते समय गिरे हुए 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि तार को हटाने की सूचना दी गई थी, लेकिन उसे नहीं...
हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। साइकिल सवार वृद्ध बिजली के गिरे तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना हंडिया कोतवाली क्षेत्र के कुसारी गांव में हुई।
कोतवाली क्षेत्र के कुसारी गांव निवासी 60 वर्षीय मैहरदीन कनौजिया गांव के बाहर जुड़ईपुर चौराहा पर कपड़ा स्त्री करने की दुकान चलाता था। सोमवार रात नौ बजे दुकान को बंद करके वह साइकिल से घर जा रहा था। गांव पहुंचने के पहले 11 हजार वोल्टेज का तार जमीन पर गिरा था। उसकी चपेट में आकर वह झुलस गया। उसे हंडिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से चोर बिजली कटने पर तार को चोरी से काटते थे जिसकी जानकारी गांव के संविदाकर्मी को दिया गया था। लेकिन तार हटाया नहीं गया। तार हटा दिया गया होता तो यह हादसा नहीं होता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।