Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsEid Preparations in Mauaima Shopping and Festivities on the Rise

ईद की तैयारी से बाजारों में बढ़ी रौनक

Gangapar News - मऊआइमा में रमज़ान का अंतिम सप्ताह और ईद की तैयारियों का माहौल है। बाजारों में भीड़ बढ़ गई है, जहाँ लोग नए कपड़े, जूते और श्रृंगार का सामान खरीद रहे हैं। बच्चे ईदी का इंतज़ार कर रहे हैं, जबकि परिवार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 24 March 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
ईद की तैयारी से बाजारों में बढ़ी रौनक

मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। रमज़ान का अंतिम सप्ताह चल रहा है। ईद करीब आ चुकी है। मऊआइमा कस्बा और आसपास के बाजारों में रौनक बढ़ गई है, दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है और खरीदारी का सिलसिला जोरों पर है। हर कोई नए कपड़े, चप्पल-जूते, इत्र और महिलाओं के श्रृंगार का सामान खरीदने में मशगूल है।

मऊआइमा के सदर बाजार, तीनबत्ती, चुनौटा कुआं, गाजिया बाजार और थाना पड़ाव के अलावा गांवों में भी बाजार सजे हैं। बच्चों के चेहरों पर खास खुशी झलक रही है, क्योंकि उनके लिए ईद का मतलब सिर्फ नए कपड़े ही नहीं, बल्कि ईदी भी होती है। परिवार के बड़े लोग इस बार बच्चों के लिए क्या नया और खास देने वाले हैं, इसकी चर्चाएं भी ज़ोरों पर हैं। कोई नकद ईदी देने की तैयारी में है तो कोई खिलौने या गिफ्ट खरीद रहा है।

मोहल्लों में भी ईद की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। घरों की सफाई से लेकर सेवइयां, शीरखुर्मा और तरह-तरह के पकवानों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। महिलाएं खुद के लिए खास ड्रेस और ज्वेलरी का चुनाव कर रही हैं। हर कोई अपने तरीके से इस खास दिन को यादगार बनाने की कोशिश में जुटा है। शादी के बाद अपने ससुराल रह रही बेटियों को भी माता-पिता की तरफ से ईदी के रूप में सेवइयां, मसाले, कपड़े और रुपए पैसे भेजे जा रहे हैं। बेटियों को भी अपने मायके से आने वाली इस खास ईदी का बेसब्री से इंतजार रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें