एडी बेसिक को बीआरसी पर मिली धूल फांकती किताबें
Gangapar News - एडी बेसिक रमेश तिवारी ने मंगलवार को होलागढ़ बीआरसी समेत आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। बीआरसी में बच्चों को वितरित करने के लिए आयी दो हजार पुस्तक धूल फांकती देखकर बिफर गए। बीईओ के बारे में...
एडी बेसिक रमेश तिवारी ने मंगलवार को होलागढ़ बीआरसी समेत आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। बीआरसी में बच्चों को वितरित करने के लिए आयी दो हजार पुस्तक धूल फांकती देखकर बिफर गए। बीईओ के बारे में जानकारी करने पर कोई जबाब नहीं दे पाया। होलागढ़ की हालत देखकर एडी बेसिक ने कड़ी नाराजगी जताई है।
निरीक्षण के दौरान एडी बेसिक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सेरावां पहुंच गए। मौके पर शिक्षिका रीता पटेल व संतोषी यादव अनुपस्थित पाए गए, हालांकि दोनों शिक्षक के अवकाश पर होने की जानकारी दिया गया। एडी बेसिक अवकाश पर होने की जानकारी को क्रास चेक करा रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय सुल्लानपुर जयसिंह में इंचार्ज प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र सिंह एवं शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय हरीराम, उच्च प्राथमिक विद्यालय चांटी, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय भगौतीपुर खुटहना, प्राथमिक विद्यालय सांगीपुर समेत आधा दर्जन विद्यालयों में पहुंचकर एडी बेसिक ने जांच किया। जांच के दौरान अध्यापक उपस्थिति, पुस्तक वितरण, यूनिफार्म वितरण, खेलकूद सामाग्री, टेंडर प्रक्रिया समेत विभिन्न बिंदु पर गहन जांच किया। एडी बेसिक ने बताया कि होलागढ़ में जांच के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बडी मिली है। अनुपस्थित शिक्षक समेत विभिन्न बिंदु पर कार्रवाई होगी।
बीईओ को एडी बेसिक आफिस बुलाया
एडी बेसिक ने बताया कि बीईओ होलागढ़ को दफ्तर बुलाया है। बीआरसी का एक बार बीईओ की उपस्थिति में मुआयना करूंगा। बीआरसी पर कई तरह की अनियमितता मिली हैं। उस पर दोबारा जांच करने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।