धूल भरी आंधी व अचानक हुई बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त
Gangapar News - धूल भरी आंधी व अचानक हुई वारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त मेजा। रविवार को दोपहर दो बजे धूल भरी आंधी चलने से जन जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवा स

रविवार को दोपहर दो बजे धूल भरी आंधी चलने से जन जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवा से लोगों के घरों के सामने रहे टीन शेड व छप्पर उड़ कर जहां तहां चले गए। आम के बगीचों में रहे आम के फल तेज हवा के झोकों से जमीन पर गिर पड़े। सोरांव गांव के आलोक शुक्ल, बकचून्दा गांव के बालकृष्ण तिवारी, डोरवा बजहा गांव के विश्म्भर नाथ गुप्ता ने बताया कि धूल भरी आंधी व वारिश से भारी नुकसान हुआ। दोपहर दो बजे के लगभग धूल भरी आंधी के बाद बूंदा-बांदी शुरू हो गई। अचानक हुई बरसात से किसानों के खलिहान में रखा भूसा भीग गया।
बरसात के बाद आकाश से बादल हट गए तो उमस बढ़ गई। बिजली न होने से लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।