जसरा में कोयले की राख से जीना हुआ मुहाल
जसरा में कोयले की राख के गुबार से सांस लेना हुआ मुश्किल
जसरा में पांडर से गौहनिया तक बाईपास के निर्माण में लगे डंपर से कोयले की राखड़ के परिवहन के कारण सड़कों पर राखड़ फैली हुई है, जो हवा में उड़कर लोगों का सांस लेना दूभर कर रखा है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। व्यापारियों ने हाईवे के अधिकारियों से समस्या का समाधान करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। जसरा पांडर से गौहनिया तक पांच किलोमीटर का बाईपास का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। लोहगरा स्थित बिजली संयंत्र से निकलने वाली कोयले की राखड़ का उपयोग कर हाईवे को ऊंचा किया जा रहा है। वहीं समय से कार्य पूरा करने को लेकर हाईवे के अधिकारी दिन-रात डंपरों से कोयले की राख का परिवहन करा रहे हैं। जिससे बाजार की सड़क पर चारों ओर कोयले की राखड़ फैली हुई है। वहीं मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के टायरों से कोयले की राख का गुबार उड़ रहा है। जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। यहां तक कि घरों के अंदर लोगों के रसोइया तक राख के कण पहुंच रहे हैं। जो खाने में मिलकर पेट के अंदर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को भी जब लगातार डंपरों से कोयले की राख का परिवहन किया जा रहा। उड़ रही धूल से नाराज व्यापारियों ने एक डंपर को रोक लिया तथा आगे जाने से मना कर दिया। इसके बाद हाईवे के डीपीएम प्रेम कुमार से फोन से इसकी शिकायत की गई। वहीं प्रेम कुमार ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि सड़क पर पानी का छिड़काव तुरंत कराया जाएगा। इसके बाद व्यापारी मान गए। वहीं आरोप है कि एक ओर जहां हाईवे निर्माण में लगे भारी वाहनों में कोयले की राखड़ को जसरा बाजार से ले जाने के कारण प्रयागराज बांदा राज मार्ग पर राख ही राख फैल गई है। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन हाईवे के अधिकारी /कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसको लेकर जसरा बाजार के व्यापारी आक्रोशित हैं। बाजार के ब्यवसाई राजेश जायसवाल, शत्रुघ्न लाल केसरवानी, सुधीर केसरवानी, बच्चा केसरवानी, मुन्ना केसरवानी, मनोज केसरवानी, विजय केसरवानी, मनोज केसरवानी आदि ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि 24 घंटे में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हाईवे के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।