Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारDurga Puja Celebrations in Shankargarh A Joyous Gathering of Women Children and Elders

जगराता में देवी गीतों में लीन रहे भक्त

शंकरगढ़। नगर पंचायत शंकरगढ़ सहित ग्रामीण इलाकों में दुर्गा पूजा पंडालों में महिलाओं बच्चों और

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 10 Oct 2024 04:06 PM
share Share

नगर पंचायत शंकरगढ़ सहित ग्रामीण इलाकों में दुर्गा पूजा पंडालों में महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों की भीड़ नियमित रहती है। वहां देवी मां की पूजा अर्चना में लोग इन दिनों तल्लीन हैं। गुरुवार को दुर्गा पंडालों में मां कालरात्रि की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई। नगर पंचायत शंकरगढ़ के पंखा टोला में हरिओम दुर्गा पंडाल कमेटी ने माता का जगराता कराया। वहां मौजूद कलाकारों ने भक्तिमय गानों से लोगों को भाव विभोर किया। नगर पंचायत शंकरगढ़ के पटहट रोड स्थित नवदुर्गा पूजा कमेटी के सौजन्य से मां भगवती का भव्य पंडाल सजाया गया। विगत कई वर्षों से पूरी भव्यता के साथ माता रानी की मूर्ति को विधि-विधान से पूजन-अर्चन के साथ स्थापित किया जाता रहा है। सायंकाल बाल कलाकारों के द्वारा सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया है। शंकरगढ़ के राम भवन चौराह स्थित मां भगवती का भव्य पंडाल स्थानीय लोगों द्वारा सजाया गया है। वहां नगर की महिलाएं बच्चे एकत्रित होकर मां भगवती की आराधना करते हैं। कार्यक्रम में अरुण सोनी, सुजीत कुमार केसरवानी, गोलू वैश्य, बृजेश सोनी, शिवेश सोनी, रवि केसरवानी, शिवम सोनी, महेश केसरवानी, निक्की सोनी, मनोज सोनी, नितिन सोनी, नितेश केसरवानी, राहुल, सौरभ, मयंक, शिव बाबू केसरवानी, रवि केसरवानी, पूजा केसरवानी, शुभी केसरवानी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें