Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDumper and DCM collide three injured including driver

डंपर और डीसीएम की टक्कर, चालक समेत तीन जख्मी

Gangapar News - मेजा। प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग के लखनपुर गांव के सामने शनिवार शाम सात बजे डंपर और डीसीएम की आमने-सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। गाड़ियों में ही दोनों के चालक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 31 Oct 2020 11:52 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग के लखनपुर गांव के सामने शनिवार शाम सात बजे डंपर और डीसीएम की आमने-सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। गाड़ियों में ही दोनों के चालक और खलासी फंस गए। आसपास के लोग जुटे तो मशक्कत कर सभी को वाहन से निकाला। गंभीर रूप से जख्मी सभी को अस्पताल भेजवाया।

नैनी आईटीआई के पास स्थित एक खाद्य तेल लादकर डीसीएम रावर्ट्सगंज चंदौली के लिए जा रहा था। डीसीएम जैसे ही लखनपुर गांव के सामने पहुंचा विरीत दिशा से आ रहे बालू लदे ट्क से टकरा गया, जोरदार टक्कर लगते ही ट्क सड़क के किनारे पलट गया। डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर होने से दोनों वाहनों के डईवर वाहन में फंस गए। दो वाहनों की आपस में टक्कर की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो वह घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। कुछ देर बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। ग्राम प्रधान लखनपुर संदीप तिवारी ने बताया कि उनके गांव के लोगों ने काफी मशक्कत कर दोनों वाहनों में फंसे चालकों तथा क्लीनरों को बाहर निकाल लिया। डीसीएम के घायल रहे क्लीनर संजय कुमार ने बताया कि वह खाद्य तेल नैनी से लादकर चंदौली के लिए जा रहा था, ट्क चालक की गलती से यह घटना हो गई। दो दिन पहले बुधवार की रात भी इसी जगह दुर्घटना हो गई थी, यात्रियों से भारी विक्रम के पलट जानें से उसमें सवार आधे दर्जन लोग घायल हो गए थे। एक महिला की जांन चली गई थी। लोगों का कहना है कि प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग के बीच लखनपुर गांव दुर्घटना जोन हो चुका है, अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें