सावधानी से गाड़ी चलाना हम सभी की जिम्मेदारी : एआरटीओ
सड़क पर सावधानी से गाड़ी चलाना हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। सड़क पर गाड़ी चलाते समय हमें सभी नियमों का पालन करना चाहिए। हमारी एक गलती...
सड़क पर सावधानी से गाड़ी चलाना हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। सड़क पर गाड़ी चलाते समय हमें सभी नियमों का पालन करना चाहिए। हमारी एक गलती सड़क पर चलने वाले दूसरों लोगों की जान का खतरे में डाल सकती है। इसलिए हमेशा जब भी आप सड़क पर अपने वाहन के साथ निकलें तो सावधानी बरतें। क्यों कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। यह बातें आजाद नगर में वाईएनएम सेवा समिति द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एआरटीओ भूपेश कुमार गुप्ता ने कही।
प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने कहा कि सड़क पर केवल वाहन चालकों की जिम्मेदारी ही नहीं है बल्कि पैदल यात्रियों को भी नियमों का पालन करना चाहिए। पैदल यात्रियों को फुटपाथ पर ही चलना चाहिए। पैदल यात्रियों को फुटपाथ का प्रयोग करना चाहिए और सड़क जैबरा क्रोसिंग से ही पार करनी चाहिए। लोगों को निर्धारित गति से ही वाहन को चलाना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से रोका जा सके। हमें दुपहिया वाहनों पर हेल्मेट पहनना और गाड़ी में सीट बेल्ट लगाना कभी भी नहीं भूलना चाहिए।संचालन करते हुए राजकुमार नंदवंशी ने कहा कि स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें ताकि आए दिन होने वाली दुर्घनाओं को रोका जा सके और आपकी और दूसरों की कीमती जिंदगियों को बचाया जा सके। अध्यक्षता सुशील मिश्रा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।