मांडा में अराजकतत्वों ने तोड़ी आंबेडकर की मूर्ति
Gangapar News - भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को मांडा के टिकरी गांव में अराजकतत्वों ने तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि नई मूर्ति लगाई जाएगी। इससे...

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की मांडा के टिकरी गांव में स्थापित मूर्ति केा अराजकतत्वों ने सोमवार रात तोड़ दिया। सुबह जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर एसडीएम व एसीपी मेजा, इंस्पेक्टर मांडा भारी मात्रा में पुलिसकर्मी पहुंच गए। ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि नई मूर्ति लगाई जाएगी। मौके पर क्षेत्रीय विधायक सहित तमाम नेता भी पहुंच गए।
प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत टिकरी गांव में सात वर्ष पहले एक ग्रामीण अष्टभुजा शुक्ला ने दलित बस्ती के पास तालाब के किनारे डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कराई थी। उसके कुछ महीने बाद गांव के ही एक अन्य व्यक्ति ने मूर्ति स्थापना का विरोध किया और कहा कि मूर्ति मेरी जमीन में लगाई गई है। जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। वर्ष 2022 में पुनः मूर्ति का विरोध करने वाले परिवार ने आंबेडकर जयंती मनाने पर भी रोक दिया था। उस समय भी प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह जयंती मनाई गई थी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कौशलेस ने बताया कि उसके बाद से अब तक मूर्ति से संबंधित कोई विवाद नहीं हुआ। सोमवार रात अज्ञात अराजकतत्वों ने मूर्ति को तोड़ दिया। मंगलवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एसडीएम मेजा दशरथ कुमार, एसीपी मेजा रवि गुप्ता, इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी दिघिया विक्की गुप्ता ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया, और नई मूर्ति लगवाने पर ग्रामीणों को सहमत किया। इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि मिर्जापुर जनपद के लालगंज से डाक्टर अंबेडकर की नई मूर्ति मंगवाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।