कई बूथों पर दर्जनों मतों के अवैध होने की उम्मीद, किया शिकायत
चुनाव संपन्न होने के दो बाद प्रत्याशी व उनके समर्थक गुणा-गणित व तरह-तरह के आंकलन के बाद तरह-तरह की शिकायतें डीएम से कर रहे हैं। शनिवार को कई प्रधान...
चुनाव संपन्न होने के दो बाद प्रत्याशी व उनके समर्थक गुणा-गणित व तरह-तरह के आंकलन के बाद तरह-तरह की शिकायतें डीएम से कर रहे हैं। शनिवार को कई प्रधान प्रत्याशियों ने मतदानकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
आरोप है कि करछना के कई बूथों पर पढ़े लिखे लोगों से भी वोट के दौरान अंगूठा लगाने का सुझाव दिया गया। अंगूठा लगने के कारण बड़ी संख्या में मतपत्रों के अवैध होने की उम्मीद बढ़ गई है। लोगों का कहना था कि इस बार मतदान कराने आये लोगों में अनभिज्ञता और सुस्ती भी दिखी। यही वजह है कि इस बार बूथों पर देर शाम तक मतदाताओं की कतार लगी रही। सोनाई डिहवा में पहले जैसे चार बूथ की जगह सिर्फ दो बूथ बनाये गये थे उक्त जगह से दो बूथों को बदलकर सहलोलवा प्राथमिक स्कूल में बना दिया गया। वहां लोग वोट डालने ही नहीं गए। सेमरी गांव में मतदान कर्मियों ने मत पत्रों को बिना मोड़ के और अंगूठे में स्याही लगाने के बाद मतदाताओं को दिया जिससे बड़ी संख्या में मतो के अवैध होने की उम्मीद है। गांव के कई मतदाताओं ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।