सहकारी समितियों की वसूली पर दिया जोर
Gangapar News - जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के जिला सहकारी बैंक लिमिटेड जसरा में वसूली को दृष्टिगत
विकास खंड के जिला सहकारी बैंक लिमिटेड जसरा में वसूली को दृष्टिगत रखते हुए एक समीक्षा बैठक विकास खंड जसरा के सभी सचिवों की आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता बैंक के डायरेक्टर अनिल कुमार मिश्र ने किया। उन्होंने शाखा प्रबंधक व सचिवों को निर्देशित किया कि समितियों में जितना भी ऋण है उसे हर हाल में वसूली करें। शाखा प्रबंधक जसरा विशम्बर सिंह ने बताया कि बी पैक्स जसरा, चिल्ला गौहानी, जारी, बारा एवं लोटाढ़ गौहानी में नया बकाया,खरीफ डिमांड एवं रबी डिमांड की शत् प्रतिशत वसूली करना अनिवार्य है। जिससे शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को पुनः ऋण उपलब्ध कराया जा सके। कैश एंड कैरी ऋण सीमा व उर्वरक ऋण सीमा 31 मार्च तक के लिए ही मान्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।