निषाद राज उद्यान की बाउंड्रीवॉल फांदकर उत्पात मचा रहे अराजकतत्व
श्रृंगवेरपुर धाम, हिन्दुस्तान संवाद। निर्माणाधीन निषाद राज उद्यान में अराजकतत्वों द्वारा नियमित रूप से उपद्रव
निर्माणाधीन निषाद राज उद्यान में अराजकतत्वों द्वारा नियमित रूप से उपद्रव करने से कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के कर्मचारी और ठेकेदार परेशान हैं। केयर टेकर प्रदीप कुमार शिकायत करते हुए बताते हैं कि उपद्रवी युवकों द्वारा प्रायः बाउंड्रीवॉल कूदकर पत्थरों को तोड़ देते है। उद्यान के फूलों आदि को उखाड़कर फेंक दिया जा रहा है और मना करने पर मारपीट पर आमादा होकर बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। बता दें कि श्रृंगवेरपुर धाम स्थित निषाद राज उद्यान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की स्वप्निल परियोजना है, जो लगभग 40 करोड रुपये की लागत से निर्माणाधीन है। अभी तक परियोजना अंतर्गत प्रथम चरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और द्वितीय चरण का भी कार्य तेजी से चल रहा है। कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के सहायक प्रबंधक राजेश वर्मा का कहना है काम तेजी से कराए जा रहे हैं जिससे महाकुंभ के पहले इसे दर्शनीय स्थल के रूप में लोगों के लिए खोला जा सके। प्रदीप कुमार बताते हैं कि रोज हो रही घटना से निर्माण कार्य में भी बाधा आ रही है और उपद्रवी तत्वों द्वारा पूरे पार्क में घूम कर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश के साथ ही चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक राजेश शर्मा ने मामले में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि यदि उपद्रवी तत्वों द्वारा गेट बंद होने की दशा में भी गेट फांद कर और बाउंड्री वॉल कूद कर निषादराज उद्यान में आना जारी रहा तो मात्र एक माह में लक्ष्य के अनुसार कार्य पूरा होने में असुविधा होगी। अधिकारियों के निर्देश पर केयरटेकर प्रदीप कुमार ने श्रृंगवेरपुर पुलिस चौकी प्रभारी मारुति नंदन तिवारी को गेट फांदते हुए युवाओं की वीडियो और फोटो भेज कर मांग की है कि अराजक तत्वों के निरंतर निषादराज उद्यान को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों पर अंकुश लगाया जाए जिससे विकास कार्य समय से पूर्ण हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।