Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDisabled Individuals in Mejha Struggle Without Pension Support

सुविधाओं से वंचित हैं मेजा के दिव्यांग

Gangapar News - मेजा तहसील क्षेत्र के दिव्यांगों को कई महीनों से पेंशन नहीं मिल रही है, जिससे वे मकर संक्रान्ति का पर्व नहीं मना सके। दिव्यांग नेता कृष्ण प्रकाश उपाध्याय ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द पेंशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 14 Jan 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। मेजा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मौजूद दिव्यांगों की व्यथा कोई सुनने वाला नहीं है। कई माह से पेंशन न मिलने से दिव्यांग मकर संक्रान्ति का पर्व नहीं मना सके।

सामाजिक कार्यकर्ता बंधवा गांव निवासी दिव्यांग कृष्ण प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि तहसील क्षेत्र के मनीष कुमार दुबे, कन्हैंया लाल, राकेश कुमार उपाध्याय सैकड़ों ऐसे हैं, जिन्हे कई माह से दिव्यांग पेशन नहीं मिल सकी है। इस बारे में दिव्यांगों ने कई बार संपूर्ण समाधान दिवस पर पेंशन न मिलने की शिकायत दर्ज कराई लेकिन कुछ न हो सका। कृष्ण प्रकाश ने दिव्यांगों की व्यथा बताते हुए बताया कि शासन की ओर से दिव्यांगों के आवागमन के लिए भले ही परिवहन बस की सुविधा दी गई है, लेकिन मेजारोड में सरकारी बसों का ठहराव न होने से दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है।

दिव्यांग नेता कृष्ण प्रकाश ने जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि यदि दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन जल्द उनके खाते में नहीं पहुंचती तो वह मेजा के सैकड़ों दिव्यांगों के साथ सड़क पर उतर आन्दोलन को बाध्य हो जाएगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें