निमहरा मंदिर में मां के कालरात्रि स्वरूप की हुई पूजा
Gangapar News - सैदाबाद। सैदाबाद स्थित प्रसिद्ध निमहरा मंदिर मां के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की गई। क्षेत्र

सैदाबाद स्थित प्रसिद्ध निमहरा मंदिर मां के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की गई। क्षेत्र व बाहर से आए भक्तों ने मा की विधि विधान से आराधना की व भोग लगाया। पवन पंडा ने बताया कि मेले में सुरक्षा को लेकर पीएससी बल तैनात है। मेला प्रबंधन द्वारा भक्तों को हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है। निमहरा धाम में प्रतिदिन होने वाली संध्या आरती में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ रहती है। क्षेत्र के पंडित आनन्द ने बताया कि मां कालरात्रि का रूप अत्यंत भयानक है, लेकिन माता रानी अपने भक्तों को सभी कष्टों से छुटकारा दिलाती हैं व सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। मां कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है। मां के बाल लंबे और बिखरे हुए हैं। मां के गले में माला है जो बिजली की तरह चमकते रहती है। मां कालरात्रि के चार हाथ हैं। मां के हाथों में खड्ग, लौह शस्त्र, वरमुद्रा और अभय मुद्रा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।