Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDevotees Gather at Shringverpur Dham for Makar Sankranti Pilgrimage

दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया श्रद्धालुओं का रेला

Gangapar News - मकर संक्रांति के अवसर पर शृंग्वेरपुर धाम में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। सुबह 10 बजे तक श्रद्धालुओं की संख्या औसत थी, लेकिन दोपहर के समय भीड़ बढ़ गई। श्रद्धालुओं ने पुरोहितों को खिचड़ी और तिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 14 Jan 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on

श्रृंग्वेरपुर धाम, हिन्दुस्तान संवाद। मकर संक्रांति के अवसर पर शृंग्वेरपुर धाम के श्रीराम घाट पर श्रद्धालुओं ने भोर से ही शाम बजे तक आस्था की डुबकी लगाई। सुबह 10 बजे तक तो श्रद्धालुओं का आना औसत रहा लेकिन 11 से 2 के बाद धूप निकलने पर भारी भीड़ जुटी और शृंग्वेरपुर धाम के आसपास के गांव के अलावा कुंडा तहसील के भी ढेर सारे निवासी गंगा में डुबकी लगाने श्रृंग्वेरपुर धाम पहुंचे। आस्थावानों ने मकर संक्रांति के पर्व पर अपनी श्रद्धा के अनुरूप पुरोहितों को खिचड़ी और तिल के बने लड्डू सहित द्रव्य भी देकर आशीर्वाद लिया। गंगा स्नान करने के बाद सभी श्रृंगी ऋषि शांता देवी मंदिर और अन्य मंदिरों में भी पूजन अर्चन किया।

इस अवसर पर रामचौरा के महंत हनुमानगढ़ी के महंत कमल दास और उनके भक्तों ने तथा दूसरे आस्थावानों ने अलग अलग जगह भंडारा किया जिसमें कचौड़ी सब्जी, दमालू, खिचड़ी और हलवा खिलाकर पुण्य कमाया। ज्यादातर गंगा स्नान करने आए आस्थावानों ने इस अवसर पर परिवार सहित निषाद राज उद्यान का भी भ्रमण किया जिससे सुबह से शाम तक भीड़ बनी रही।

शृंग्वेरपुर धाम के गंगा तट जाने वाले हर मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। भगवतीपुर से शृंग्वेरपुर जाने वाले मार्ग में खानशाह का पूरा में वाहनों का जाम भी काफी देर तक लग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें