Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDevotees Arrive at Soron Vehicle Parking for Mahakumbh Snan During Makar Sankranti

कई प्रांतों के श्रद्धालु पहुंचे सोरांव, फिर शटल बस से निकल पड़े महाकुम्भ नगर

Gangapar News - सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। मन में श्रद्धा के साथ मोक्ष की कामना लेकर सोमवार को सोरांव

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 13 Jan 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on

मन में श्रद्धा के साथ मोक्ष की कामना लेकर सोमवार को सोरांव के भावापुर वाहन पार्किंग में एक एक दर्जन से अधिक बसें पहुंची। बस में हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि प्रांत के श्रद्धालु सवार होकर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने बस पार्किंग में खड़ी कर महाकुम्भ के लिए प्रशासन की शटल बस सेवा में सवार होकर कुम्भ नगरी पहुंचने को बेताब दिखाई पड़े। मध्य प्रदेश के शिवपुर जनपद कराहल गांव निवासी प्रताप सिंह जादौन अपने परिवार एवं गांव के 98 श्रद्धालुओं के साथ दो बस में सवार होकर मकर संक्रांति अमृत पर्व स्नान करने के लिए सोरांव वाहन पार्किंग पहुंचे। बस पार्किंग पर खड़ी करते हुए जरूर का सामान एवं बैग सर पर रख कर महाकुंभ की ओर निकल लिए। प्रभारी निरीक्षक सोरांव ब्रजेश कुमार तिवारी ने श्रद्धालुओं को माल्यार्पण कर प्रयागराज महाकुंभ में आने पर स्वागत किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को हर प्रकार से सुविधा मुहैया करने का आश्वासन दिया। सोरांव से सटल बस सेवा के जरिए प्रयागराज शहर तक जाएंगे। उसके बाद पग यात्रा करते हुए हुए सेक्टर नंबर 16 में स्थापित गुरुजी के शिविर में निवास करेंगे। प्रताप सिंह जादौन के चेहरे पर मुस्कान खुल दिखाई पड़ रही थी। उपस्थित लोगों ने बताया कि 5 से 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ सकता है। जादौन ने कहा कि मेरे परिवार के लोग महाकुंभ में स्नान के पूरी तरह तैयार है। इसी प्रकार हरियाणा फरीदाबाद जनपद के पनहेडा कला, जवाकला समेत दर्जनों गांवों के लोग तीन बस में सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए सोरांव वाहन पार्किंग में पहुंचे। श्रद्धालु महेश चंद्र शर्मा, चेतन शर्मा, भीम चौधरी, राजकुमार चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मकर संक्रांति पावन पर्व पर स्नान करने के लिए महाकुंभ के लिए निकल पड़े। श्रद्धालुओं का जज्बा देखकर स्थानीय लोगों भी हर प्रकार से सहयोग करते दिखाई पड़े। सोरांव पुलिस ने दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए उन्हें महाकुंभ भेजने का मार्ग प्रशस्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें