मऊआइमा में डेंगू से पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत
Gangapar News - मऊआइमा। नगर पंचायत में सर्दी-जुकाम के साथ डेंगू मलेरिया का प्रकोप है। शनिवार को डेंगू
नगर पंचायत में सर्दी-जुकाम के साथ डेंगू मलेरिया का प्रकोप है। शनिवार को डेंगू पीड़ित एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। खबर मिलने पर घर में कोहराम मच गया। नगर पंचायत मऊआइमा के मोहल्ला आजमपुर पूर्वी निवासी 46 वर्षीय राधा साहू पत्नी तिलक राज साहू डेंगू से पीड़ित थी। इलाज के दौरान ही राधा साहू की मौत हो गई। जबकि आजमपुर सहित कस्बे के अन्य मोहल्लों में कई लोग बीमार हैं। जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वार्ड सदस्य शकील अहमद का आरोप है कि वार्ड में सफाई न होने तथा मोहल्ले में गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ गया है। फॉगिंग गलियों के बजाए सिर्फ सड़कों पर ही की जाती है। वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सीएचसी प्रभारी डा राम गोपाल वर्मा का कहना है कि अस्पताल में डेंगू के उपचार की पूरी व्यवस्था है। बीमार होने पर मरीज सरकारी अस्पताल में आएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।