बेलन नहर में लापता युवक का तीसरे दिन मिला शव
Gangapar News - बेलन नहर में लापता युवक की लगातार खोजबीन पर तीसरे दिन शुक्रवार को लाश मिली। शव मिलते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। भाइयों और संबधियों की चीत्कार...
मेजा। हिन्दुस्तान संवाद
बेलन नहर में लापता युवक की लगातार खोजबीन पर तीसरे दिन शुक्रवार को लाश मिली। शव मिलते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। भाइयों और संबधियों की चीत्कार सुन मौके पर उपस्थित रहे लोगों की आंखे नम हो गई।
बता दें कि करछना के बबुरा तलिया गांव का जय प्रकाश उर्फ गेंदालाल यादव (32) की शादी मेजा के लोटाढ़ गांव नेब्बूलाल यादव की बेटी विजय लक्ष्मी से हुई है। बुधवार को वह गांव के ही साथी आकाश यादव, कमलेश यादव के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था। इस दौरान वह मेजा के लखनपुर स्थित बेलन नहर की पुलिया के पास बैठा और गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसी दिन नहर में तलाश करवाई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उसी समय पुलिस ने उसके साथी आकाश और कमलेश को हिरासत में ले लिया। उन दोनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को घर से निकलते ही हम तीनों ने शराब पी। लखनपुर पुलिया पर पहुंचकर फिर शराब पीने की तैयारी हुई। एक शराब खरीदने चला गया। जय प्रकाश और एक साथी पुलिया पर बैठ गए। दोनों में कहासुनी और जय प्रकाश नहर में गिर गया। दूसरे दिन गुरुवार को कोतवाल मेजा अरुण चतुर्वेदी, मेजारोड चौकी प्रभारी पंकज तिवारी ने शहर से जल पुलिस के साथ गोताखारों की टीम बुलवा कर जय प्रकाश की खोजबीन करवाई, लेकिन कुछ पता नहीं चला था। शुक्रवार को खोजबीन में नहर पुलिया से कुछ दूर उसका शव मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।