Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारDAP Shortage in Manda Farmers Face Distribution Issues Amid Low Supply

मांग अधिक और आई कम, पुलिस ने बंटवाई डीएपी

मांडा क्षेत्र में डीएपी की कमी के कारण किसानों को खाद वितरण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कुछ समितियों में बहुत कम मात्रा में डीएपी पहुंची, जो चार घंटे में ही समाप्त हो गई। समितियों में किसानों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 19 Nov 2024 04:11 PM
share Share

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा की कुछ समितियों में काफी कम मात्रा में डीएपी पहुंची, जो आने के चार घंटे बाद खत्म भी हो गई। मांडा दक्षिणी पहाड़ी क्षेत्र की दो समितियों में खाद नहीं आ पाई। जिन समितियों में डीएपी पहुंची भी वहां खाद कम और किसान अधिक होने के कारण समिति संचालकों को पुलिस बुलवाकर डीएपी वितरण करनी पड़ी।

मांडा क्षेत्र की साधन सहकारी समिति मांडा खास, राजापुर और कोसड़ाकला में दो-दो सौ बोरी डीएपी मंगलवार को पहुंची। खाद की मात्रा बेहद कम और किसानों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस लगवाकर समिति संचालकों ने किसी तरह खाद वितरण किया। शाम तक समितियों में आई डीएपी खत्म भी हो गई। इसके पूर्व मांडा की समितियों 13 अक्तूबर व 12 नवंबर को भी इसी तरह बेहद कम मात्रा में डीएपी मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें