Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारDAP Fertilizer Shortage in Bara Tehsil Availability in Shankargarh

शंकरगढ़ में डीएपी मौजूद, जसरा में नदारद

बारा/शंकरगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। बारा तहसील अंतर्गत विकास जसरा की सहकारी समितियों में डीएपी खाद नदारद है

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 10 Oct 2024 04:41 PM
share Share

बारा तहसील अंतर्गत विकास जसरा की सहकारी समितियों में डीएपी खाद नदारद है जबकि विकास खंड शंकरगढ़ की समितियों में डीएपी एवं युरिया मौजूद है। बारा क्षेत्र में धान की फसल के लिए इस समय यूरिया की आवश्यकता है। क्षेत्र के बारा, जसरा, चिल्ला गौहानी, घूरपुर, जारी, गौहानी समितियों में यूरिया खाद भरपूर है किन्तु किसी भी समिति में डीएपी नहीं है। किसानों ने बताया कि सरसों की बोआई के लिए डीएपी की जरूरत है किन्तु डीएपी किसी भी समिति में नहीं है। विकास शंकरगढ़ के किसानों ने बताया कि एक हफ्ते पूर्व समितियों में डीएपी एवं युरिया नदारद थी परंतु विभागीय डिमांड के बाद शंकरगढ़ क्षेत्र के जोरवट, शिवराजपुर, बरगड़ी, गोइसरा, अतर सुईया, नौढ़िया उपरहार, सुरवल सहनी, भारत नगर एवं अकौरिया की समितियां में डीएपी एवं यूरिया उपलब्ध हो गई है। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता लल्लन प्रसाद ने बताया कि सभी समितियां में 15 मीट्रिक टन डीएपी एवं 20 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें