Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारDAP Fertilizer Distribution Chaos in Manda Farmers Demand More Supply

डीएपी के लिए किसानों का हंगामा, पुलिस ने बंटवाया

मांडा में सोमवार को डीएपी खाद का वितरण हुआ, लेकिन किसानों की भारी भीड़ और खाद की कम मात्रा के कारण हंगामा हुआ। समिति संचालकों ने पुलिस बुलाकर भीड़ को नियंत्रित किया। डीएपी की कमी के कारण किसान जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 11 Nov 2024 04:47 PM
share Share

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा के सभी साधन सहकारी समितियों में डीएपी खाद सोमवार को भेजी गई। डीएपी आने की सूचना पर तमाम किसान समितियों पर पहुंच गए। किसानों की भारी भीड़ और खाद की कम मात्रा को देखते हुए समिति संचालकों ने पुलिस बुलवाकर भीड़ नियंत्रित कराने के बाद खाद का वितरण कराया।

सोमवार को मांडा की समितियों में एक माह से नहीं आई खाद खबर को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। सोमवार सुबह मांडा की समितियों में डीएपी आ गई। समितियों के अंतर्गत नौ, दस ग्राम पंचायतों के हजारों किसानों के लिए खाद की मात्रा बेहद कम थी। मांडा खास और हाटा समिति में चार सौ बोरी, मझिगवां समिति में दो सौ बोरी, कोसड़ा कला में सौ बोरी के अलावा इसी तरह सभी समितियों में कम मात्रा में डीएपी भेजी गई। डीएपी आने की सूचना पर मांडा, हाटा, कोसड़ा कला आदि समितियों पर हजारों किसान पहुंच गए। भीड़ अधिक और खाद कम होने के कारण किसान हंगामा करने लगे। हंगामे को देखते हुए समिति संचालकों ने मांडा पुलिस की शरण ली। पुलिस पहुंचने के बाद लाइन में लगाकर किसानों में खाद वितरण कराया गया। आते ही ज्यादातर समितियों में खाद खत्म भी हो गई। खाद से वंचित तमाम किसानों ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से पर्याप्त मात्रा में हर समिति को डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की है, क्योंकि आलू, मसूर आदि के लिए डीएपी की इस समय सख्त जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें