Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDangerous Condition of Dengurpur Pipe Bridge Neglected Safety Measures and Risky Travel

जान जोखिम में डालकर डेंगुरपुर पांटून पुल से यात्रा कर रहे राहगीर

Gangapar News - मांडा। टूटे व बिखरे चकर्ड प्लेट, बांस की बल्ली पर तार बांधकर डेंगुरपुर पीपे

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 8 May 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
जान जोखिम में डालकर डेंगुरपुर पांटून पुल से यात्रा कर रहे राहगीर

टूटे व बिखरे चकर्ड प्लेट, बांस की बल्ली पर तार बांधकर डेंगुरपुर पीपे के पुल के दोनों ओर की सुरक्षा रेलिंग, जगह जगह दरारें, दोनों ओर के उपेक्षित प्लेटफार्म वाले डेंगुरपुर पीपे के पुल से जान जोखिम में डालकर किसी तरह राहगीर पुल पार कर रहे हैं। मांडा क्षेत्र को भदोही जनपद, पर्यटक स्थल सीतामढ़ी सहित दर्जनों गांवों से जोड़ने के लिए मांडा के डेंगुरपुर गंगाघाट पर पीडब्ल्यूडी द्वारा हर साल 95 पीपे का पुल बनाया जाता है। पहले इस पुल से गुजरने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों से टैक्स लिया जाता था और उस टैक्स के एवज में पुल व पुल के दोनों ओर पुल के प्लेटफार्म की देखरेख और मरम्मत समय समय पर की जाती थी।

भाजपा सरकार ने पुल को टैक्स मुक्त करने के साथ मरम्मत मुक्त भी कर दिया, जिससे पुल पूरी तरह अनाथ हो गया है। इस पुल के दोनों ओर प्लेटफार्म पर न तो चकर्डप्लेट है और न ही समतल सड़क, जिससे पुल के दोनों ओर चार पहिया वाहन अक्सर फंस जाते हैं। पुल पर भी बिना क्लैंप लगाये ऐसे ही बेतरतीब ढंग से चकर्डप्लेट फेंक दिये गये हैं। पुल के दोनों ओर लकड़ी ओर बांस के टुकड़े लगा दिये गये हैं, जो पूरी तरह बंधनमुक्त हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें