जसरा में वाहन की टक्कर से युवक हुआ घायल, रेफर
Gangapar News - जसरा के घूरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 27 वर्षीय छोटू पटेल साइकिल से घर जा रहा था, तभी अमरेहा गांव के सामने वाहन ने उसे टक्कर...

जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का साइकिल सवार युवक को सामने से आ रहे चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मंगलवार की देर रात लगभग 11:00 बजे पवंरी गांव निवासी 27 वर्षीय छोटू पटेल पुत्र बबलेश पटेल अपनी साइकिल से जसरा बाजार से अपने घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह अमरेहा गांव के सामने पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे चार पहिया वाहन ने ओवरटेक के दौरान साइकिल सवार को सामने से टक्कर मारकर भाग गया। वाहन की टक्कर से वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। स्थानीय लोगों ने डायल 108 को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंसकर्मियों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा ले गए। जहां डाक्टरों ने बताया कि घायल युवक का बायां हाथ टूट गया। वहीं चेहरे व सिर पर गंभीर चोट आ गई। डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। बेटे को गंभीर चोट पर परिजनों का रो रोकर बुराहाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।