साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए हजारों रुपये
Gangapar News - साइबर ठगों ने खाते से उडाये हजारों-शाखा प्रबंधक से शिकायत के बाद भी नही बंद हुआ था खाता-करछना।तहसील क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी शिवानंद पांडेय पुत्र

तहसील क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी शिवानंद पांडेय पुत्र सच्चिदानंद पांडेय ने बैंक आफ बड़ौदा शाखा कौवा में खाता धारक है। उनके मोबाइल में साइबर ठगों द्वारा कई बार कॉल और मैसेज भी भेजा गया। जिसके बाद वह बीते तीन मार्च को बैंक में पहुंचकर उनके खाते से यूपीआई बंद करने के लिए खाता धारक ने एक प्रार्थना पत्र भी दिया था। लेकिन खाते से यूपीआई बंद न होने से उनके खाते से 27 मार्च को 46 हजार रुपये ठगों ने निकाल लिए। शाखा पहुंचे खाता धारक ने खाते से पैसा निकलने की बात कही तो खाते में होल्ड लगा दिया गया। अब खाता धारक पैसे वापस निकलवाने के लिए परेशान हो रहा है। खाता धारक का आरोप है कि यदि प्रार्थना पत्र यूपीआई में होल्ड लगा दिया गया होता तो शायद ऑनलाइऩ ठगी का शिकार न होता और नहीं खाते से पैसा निकलता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।