मऊआइमा में भरत मिलाप पर जुटे हजारों भक्त, लगे जयकारे
Gangapar News - मऊआइमा। मऊआइमा कस्बा के चुनौंटा कुआं पर रविवार को देर रात भरत मिलाप का आयोजन
मऊआइमा कस्बा के चुनौंटा कुआं पर रविवार को देर रात भरत मिलाप का आयोजन किया गया जो सोमवार को सुबह तक चलता रहा। इसमें श्री राम दल, भरत दल, हनुमान दल व कलात्मक चौकियां गाजे बाजे डीजे के साथ निकलीं। इसके पूर्व तमाम चौकियां सज धज कर निकली और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर श्री रामलीला समिति के महामंत्री मुदित खत्री, अध्यक्ष सचिन साहू, मुख्य मेला प्रबंधक संजय साहू, संरक्षक मनोज कुमार साहू, डॉ नंदलाल मौर्य, मीडिया प्रभारी रवि साहू, राम दल प्रबंधक दिलीप केसरवानी, मनीष साहू, अशोक कुमार साहू ,दिलीप केसरवानी नन्हे, प्रदीप कुमार केसरवानी, राहुल मौर्य, जयसिंह मौर्य, एडवोकेट पंकज कुमार चौहान, एडवोकेट दिवेन्दु त्रिपाठी, सूरज केसरवानी, शारदा मौर्य, प्रवीण केसरवानी समेत बडी संख्या में भक्तों की भीड़ मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।