सराफा और बर्तनमंडी में जमकर हुई खरीदारी
मांडा क्षेत्र के भारतगंज कस्बे में धनतेरस पर सराफा और बर्तन मंडी में भारी भीड़ देखी गई। लोग गहनों, बर्तनों, झाड़ू और मूर्तियों की जमकर खरीदारी कर रहे थे। चांदी के सिक्कों की खास मांग रही। बाजारों में...
मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा क्षेत्र के प्रमुख भारतगंज कस्बे में धनतेरस के उपलक्ष्य में सराफा व बर्तन मंडी में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। गहने व बर्तन के अलावा झाड़ू, मूर्तियां व अन्य सामानों की जमकर खरीदारी हुई। सराफा मंडी में चांदी के सिक्कों को लोगों ने खरीदने में अधिक रुचि दिखाई। कस्बे में भारी भीड़ के चलते इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह मांडा थाने व भारतगंज चौकी के पुलिसकर्मियों संग भ्रमण करते रहे।
भारतगंज कस्बे के अलावा मांडा खास, हाटा, चिलबिला, नहवाई, दिघिया, सुरवांदलापुर, खवास का तारा आदि बाजारों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ रही। धनतेरस त्योहार पर महाराज धनवंतरि की निरंजनी अखाड़ा मांडा खास परिसर में स्थित संस्कृत इंटर कॉलेज में विधिवत् पूजा की गई। बाजारों में उपभोक्तावाद के चलते भले ही खरीदारी चरम पर रही हो, लेकिन आयुर्वेदिक अस्पताल के कर्मचारियों व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने महाराज धनवंतरि की पूजा बेहतर सेहत के लिए की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।